जौनपुर: शिक्षिका माधुरी को मिला ओवर अचीवर एवार्ड | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: शिक्षिका माधुरी को मिला ओवर अचीवर एवार्ड  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

शिक्षण कौशल के लिए 23 बार किया जा चुका है सम्मानित

जौनपुर। सिकरारा ब्लॉक क्षेत्र के इब्रााहिमाबाद कंपोजिट विद्यालय की शिक्षिका माधुरी जायसवाल ने अनेकों बार सम्मान प्राप्त कर सिर्फ  क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जनपद का गौरव प्रदेश में बढ़ाया है। उनके शिक्षण कौशल से सिर्फ  छात्र ही नहीं अभिभावक भी खुश हैं। अमेरिकी संस्था ''सत्यमेव जयते यूएसए '' जो भारत के सरकारी स्कूल के गरीब बच्चों को आगे लाने के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करके उनकी मदद पिछ्ले कुछ वर्षों से लगातार करती आ रही है। जिससे उनका उत्साहवर्धन हो और वो अपना भविष्य संवार सकें तथा इन स्कूलों में अपनी मेहनत ,ईमानदारी से गरीब बच्चोॅ का भविष्य संवारने वाले बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित करती आई है। जिससे वो और बढि़या कार्य करने के लिए प्रेरित हो सकें। संस्था के संस्थापक ओम वर्मा ने कहा कि हमें ऐसे अध्यापकों को आगे लाना चाहिए। जो सही अर्थों में सरकारी शिक्षा की बेहतरी के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपोजिट विद्यालय इब्रााहिमाबाद की शिक्षिका माधुरी जायसवाल के अद्भुत विज्ञान शिक्षण कौशल को काफी समय से मॉनीटर करने और उनके कार्यों को देखने के उपरांत उनकी शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए संस्था उन्हें ''ओवर अचीवर एवार्ड ''से सम्मानित करते हुए गर्व का अनुभव करती है। माधुरी जायसवाल ने कहा कि शिक्षा देना उनका पेशा नहीं बल्कि पैशन है और वो सदैव इसी प्रकार कार्य करती रहेंगी। बता दें कि उनकी इन्हीं कार्यशैली के चलते अब तक उन्हें 23 बार सम्मानित किया जा चुका है।

*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ