कुलपति द्वारा शिक्षण सामाग्री पाकर चहक उठे देवकली आँगनवाड़ी के बच्चे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कुलाधिपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए देवकली गांव के बल्ली का पूरा, आंगनबाड़ी केंद्र पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने 100 बच्चों को शिक्षण सामाग्री एवं मिष्ठान का वितरण किया। अपने संबोधन में कुलपति ने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें बड़ा होकर नेक इंसान बनने का आह्वान किया।
शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. राहुल सिंह ने भी बच्चों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. राकेश कुमार यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती मिथिलेश शर्मा, सहायक अध्यापिका श्रीमती अर्चना यादव, रिंका यादव, स.अ.जीतेंद्र कुमार यादव, शिक्षा मित्र दया नाथ, आंगनबाड़ी रेखा मिश्रा, गौरी मिश्रा, अनीता यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय कुमार वर्मा, निजी सचिव डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, प्रबंधक मुन्ना यादव, अजय यादव, आलोक मौर्य, विजय, संदीप गुडडू, प्रियांशु प्रधान, हर्ष साहू, रिंसू सिंह सहित एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।