- अभिनेत्री सोहा अली खान ने डायरेक्टर जारिया अदहमी को अवार्ड देकर किया सम्मानित
- डायरेक्टर जारिया अदहमी ने विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों को दिया श्रेय
जौनपुर। शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अभिनव पहल करने वाली जौनपुर ही नहीं अपितु पूर्वांचल में मशहूर डालिम्स सनबीम स्कूल ने एक बार फिर जनपद का नाम देश में रोशन किया है। गोवा में Bee Loud Buzz Media एवं NEWS24 द्वारा आयोजित सिग्नेचर अवार्ड 2023 में डालिम्स सनबीम स्कूल को Best Innovative and Creative Educational Platform in Jaunpur (U.P.) के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने डालिम्स सनबीम स्कूल की डायरेक्टर जारिया अदहमी को अवार्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही उनका उत्साह बढ़ाया। इतना ही नहीं डालिम्स सनबीम स्कूल ने 2nd Annual World Signature award 2023 के विजेता का भी अवार्ड अपने नाम किया। गौरतलब हो कि इस वर्ल्ड सिग्नेचर अवार्ड 2023 में देश के साथ-साथ विदेश की अग्रणी बिजनेस कंपनियों एवं शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया था।
इस मौके पर डायरेक्टर जारिया अदहमी ने कहा कि यह पूरे विद्यालय परिवार की मेहनत का फल है। सभी शिक्षक, कर्मचारी विद्यालय को शिक्षा की दिशा में आगे ले जाने का सदैव प्रयास करते रहते हैं। आज इसका फल यहां मिल रहा है। उन्होंने इसका श्रेय विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को दिया।
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ