नया सवेरा नेटवर्क
सहयोग राशि इकट्ठा कर घायल बच्चों का कराया जा रहा उपचार
खुटहन जौनपुर। रामनगर गांव निवासी व इसी बाजार में संचालित एक हार्डवेयर की दुकान पर मेहनत मजदूरी कर परिवार का गुजारा करने वाले संतलाल निषाद और उनकी पत्नी किस्मती देवी का सुल्तानपुर जिले में सड़क हादसे में हुई मौत तथा दोनों बच्चों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिलते ही गांव से लेकर बाजार तक शोक की लहर छा गई। ब्यापारियों ने बुधवार को अपने प्रतिष्ठान बंद कर संवेदना प्रकट किया। गांव व बाजार के दुकानदारों ने आपस में साठ हजार सहयोग राशि इकट्ठा कर बच्चों के उपचार में योगदान किया। ज्ञात हो कि मंगलवार को संतलाल अपनी पत्नी किस्मती और पांच वर्षीय पुत्र अंश व अबोध पुत्री को बाइक से लिवाकर सुल्तानपुर जिले में स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। लंभुआ के पास ट्रक की चपेट में आकर चारों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार को ले जाते दंपति ने दम तोड़ दिया। वहीं दोनों बच्चों की हालत देख चिकित्सक ने उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां अभी भी वे दोनों जीवन मौत से संघर्ष कर रहे है। मृतक संतलाल अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। सभी भाई अलग अलग रहते हैं। पांच वर्ष पूर्व उसके पिता मेढ़ू निषाद और तीन वर्ष उसकी माता ने भी साथ छोड़ दिया था। संतलाल मेहनत मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। वह बेहद नेक, इमानदार व मिलनसार प्रबृत्ति का था। उसकी मौत की खबर से लोग आहत हैं।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ