 |
उर्स में नातिया कलाम पेश करते मौलाना व जुटे श्रद्धालु। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। हज़रत शेखू शाह बाबा का 43वां उर्स ए मुबारक बुधवार को बड़े ही अक़ीदत के साथ शाही पुल स्थित शेर मस्जिद में मनाया गया। जहाँ उपस्थित हज़ारों लोगों ने शेखू शाह बाबा की मज़ार पर चादर पोशी व गुलपोशी करके मुल्क में अमन और शान्ति के लिए दुआएं मांगी। उर्स का शुभारंभ सुबह 7 बजे क़ुरआन ख्वानी से हुआ उसके बाद नमाज़ ए ज़ोहर जलसा ए सीरतुन्नबी स.अ.व.एवं नातिया मुशायरा प्रोग्राम का आयोजन हुआ। जिसकी शुरु आत मस्जिद के पेश इमाम क़ारी इश्तियाक़ अहमद ने तिलावत ए क़ुरआन से किया। नातिया मुशायरा में शहर व जनपद के बाहर के शायरों व नात ख्वां ने नात ए नबी का नज़राना पेश करके लोगों को मनमुग्ध कर दिया। प्रोग्राम का संचालन नासिर जौनपुरी व यामीन सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से किया। जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना अहमद रज़ा ने कहा कि हम सभी को नबी की सुन्नतों पर अमल करना ज़रूरी है तभी हम दोनों जहाँ की कामयाबी हासिल कर सकते हैं। उर्स कमेटी के अध्यक्ष व शेर मस्जिद के पेश इमाम क़ारी इश्तेयाक अहमद ने बताया कि शेखु शाह के दरबार में हर धर्म व मज़हब के लोग हाज़री देते थे और शिफ़ा पाते हैं उन्होंने बताया कि यहां उनको चाहने वाले सभी धर्मों के लोग शामिल होते हैं और अपनी अक़ीदत व मोहब्बत का नज़राना पेश करके अपनी मन्नतें और मुरादें माँगते हैं। इसके अलावा आज़म मछली शहरी, अनवारूलहक़ अनवार, क़ारी जि़या, कमल,जुनैद क़ादरी, ताहरि गुफरान, शफ़ीक़, अहमद अज़ीज़ ने भी काव्य पाठ किया। इस अवसर पर इरफ़ान,शकील मंसूरी,मौलाना हफ़ीज़,मौलाना हनीफुल क़ादरी,असीम मछलीशहरी,मौलाना कयामुद्दीन समेत काफी संख्या मंे अकीदतमंद उपस्थित रहे।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ