प्रयागराज: तबला में खुशी और वासुदेव रहे अव्वल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। प्रयाग संगीत समिति में आयोजित अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को प्रयागराज, लखनऊ, कौशाम्बी, कानपुर, सुल्तानपुर आदि के 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया। तबला वर्ग द बालिका समूह से खुशी साहू, बालक वर्ग स से वासुदेव पांडेय, वर्ग द से ओम उपाध्याय और वर्ग ह से अखिलेश गौतम ने प्रथम स्थान हासिल किया। तबले में ही दूसरे स्थान पर वर्ग स बालक वर्ग में सुमित और नीजांजन मुखर्जी रहे। तृतीय स्थान पर तबला वर्ग स बाल वर्ग में हरि शिवम, मुकुल कुमार, नैतिक पाण्डेय रहे। शनिवार को मेहता हाल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।