नया सवेरा नेटवर्क
तुर्भे। नवी मुंबई के तुर्भे के डंपिंग ग्राउंड में कल शाम आग लगी थी। अभी भी डंपिंग ग्राउंड से धुआं और आग की लपटें उठती दिख रही है। तुर्भे पुलिस थाने के PSI अनिल चव्हाण ने बताया, “आग कल शाम 7.30 बजे लगी है। मौके पर 7 दमकल की गाड़ियां हैं और अभी आग काबू में है पूरी तरह काबू पाने में अभी भी कुछ घंटे लग सकते हैं। इस आग में कोई हानि नहीं हुई है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है।
0 टिप्पणियाँ