हैदराबाद में नये सचिवालय भवन में लगी आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में निर्माणाधीन सचिवालय भवन में शुक्रवार सुबह अचानक से आग लग गयी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बहुमंजिला इमारत की पहली मंजिल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस के अनुसार इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि यह घटना उस हुई जब 17 फरवरी को मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के जन्मदिन पर भवन के भव्य उद्घाटन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। डॉ. बीआर अंबेडकर के नाम पर नया सचिवालय 610 करोड़ रुपये की लागत से लगभग सात लाख वर्ग फुट क्षेत्र में बनाया जा रहा है। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
विज्ञापन |