नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना बाजार के पास रविवार को देर शाम लाइनबाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर निवासी आटो रिक्शा चालक 36 वर्षीय मुन्ना पुत्र स्व. प्यारे लाल को बदमाशों ने चाकू मारकर उसका मोबाइल छीन फरार हो गये। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। आटो रिक्शा चालक के अनुसार रविवार को देर शाम सिपाह से चार की संख्या में सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने उसे गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना बाजार चलने को कहा। आटोरिक्शा चालक गजना के लिये चल दिया। गजना से पहले ही बदमाशों ने लूट के इरादे से चालक मुन्ना को चाकू दिखा कर डराने धमकाने लगे। चालक ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। बदमाश उसका मोबाइल फोन छीन ले गये। चाकू उसके पेट में बायें तरफ लगा है। किसी तरह उसने घटना की सूचना परिजनों को दिया। इस संबंध में गौराबादशाहपुर पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ