नया सवेरा नेटवर्क
दो बाइक पर सवार दो अन्य लोग घायल
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के निजमापुर बाजार में सोमवार की सुबह ट्रक से बाइक में जोरदार टक्कर लगने से दो बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनो घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बद्दौपुर गांव निवासी दीन मोहम्मद (60) पुत्र मोहम्मद रज्जाक उक्त गांव निवासी नूर मोहम्मद (65) पुत्र अब्दुल हमीद के साथ बाइक से शाहगंज किराना दुकान का सामान लेने आ रहा था। जैसे ही निजमापुर चौराहे पर बाइक हाइवे पर मोड़ा शाहगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक सवार दोनों टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी टक्कर बगल में रोड के किनारे खडे बाइक सवार सरायखाझा थाना क्षेत्र के खजुरा गांव निवासी लालचंद (46)पुत्र समई के बाइक पर भी ट्रक ने टक्कर मारी टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान दीन मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचायत नामा भर पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया की सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ