केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को संजय राउत ने भेजा मानहानि का नोटिस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता नारायण राणे को सार्वजनिक मंचों पर उनके खिलाफ तथ्यहीन आरोप लगाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। राउत ने कहा कि राणे को उनके खिलाफ लगाए गए अपने आरोप साबित करने चाहिए या फिर उनसे माफी मांगनी चाहिए। राणे एवं राउत के बीच का वाकयुद्ध अब और तीखा हो गया है।
राउत ने ट्वीट किया, “नारायण राणे मेरे और शिवसेना के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं। उन्हें अपना आरोप साबित करना चाहिए या फिर माफी मांगनी चाहिए। मैंने अपने वकील सार्थक शेट्टी के जरिए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। जय महाराष्ट्र।”