जौनपुर: समाज के लिए दोनों वरदान...| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर. 'समाज के लिए दोनों वरदान, नर नारी हों एक समान' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की जिला सह संयोजक डॉ. पूनम श्रीवास्तव द्वारा किया गया. सावित्री कांन्वेट हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान में नर-नारी समानता प्रकरण पर अपने विचार संप्रेषित किया. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के अंतर्गत छात्राओं के सम्मान हेतु छात्रों ने संकल्प लिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत अस्थाना एवं सक्रिय प्रबंधन में कुशल पूनम अस्थाना ने नर नारी दोनों के सामाजिक योगदान पर अपना मत प्रस्तुत किया.
श्री अस्थाना ने कहा कि माता पिता और गुरु तीनों मिलकर मानवीय मूल्यों को बालक बालिकाओं के मन मस्तिष्क में सजा दें. हिन्दी की अध्यापिका ज्योत्सना श्रीवास्तव ने बच्चों में संवेदना का होना आवश्यक बताया. सम्मानित सक्रिय अध्यापिका श्रीमती कनक ने अपने वक्तव्य में बताया कि वर्तमान समय में बालक बालिकाओं पर अनायास दबाव नहीं बनाना चाहिए उनकी बात सुनना समझना उसके बाद अपनी बात सुनाना चाहिए.
सक्रिय अध्यापिका श्रीमती उषा ने बताया कि हमें हमारे पौराणिक आख्यानों से बालिकाओं और बालकों को परिचित कराना चाहिए. नर नारी समानता पर विशेष बल देते हुए श्रीमती पूनम अस्थाना ने बताया कि आज का समय बच्चों के निखरने का समय है, ध्यान रहे बच्चे पश्चिमी करण के अनुकरण में बिखरने न पायें. इस अवसर पर विदुषी अध्यापिका श्रीमती प्रिया, श्रीमती सपना एवं समस्त विद्यालय स्टाफ तथा अधिक संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही. अंत में बच्चों ने नारी समानता पर निबंध लिखाकार्य क्रम का संचालन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जिला सह संयोजक डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने किया.
![]() |
Ad |