BREAKING

पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए रोजगार पोर्टल बनाने की मांग | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

नयी दिल्ली। लोकसभा में सरकार से पूर्व सैनिकों को रोजगार की सुविधा आसानी से मुहैया कराने के लिए एक पोर्टल बनाने की मांग की गयी। तेलुगु देशम पार्टी के राम मोहन नायडू ने शून्यकाल में यह मामला उठाया और पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार आसानी से सुलभ करने के वास्ते पोर्टल बनाने की सरकार से अपील की। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह से पूर्व सैनिकों के लिए एक पोर्टल के माध्यम से नौकरियों की सूचना उपलब्धता की जाती है तो उन्हें आसानी से जानकारी मिलेगी।उन्होंने सरकार से तत्काल पोर्टल बनाने की मांग की।

शून्यकाल में ही भाजपा के पी पी चौधरी ने राजस्थान में परीक्षा के दिन बच्चों के लिए इंटरनेट बंद करने के राज्य सरकार के निर्णय पर चिंता जताई और कहा कि राजस्थान देश में डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करने वाले प्रमुख राज्यों में शामिल है और वर्तमान सरकार लोगों की अभिव्यक्ति के अधिकार में हस्तक्षेप कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार सर्वर बंद कर देती है जिससे युवाओं को नुकसान होता है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इस मुद्दे को लेकर राजस्थान सरकार से वह स्पष्टीकरण मांगे।

भाजपा के ही रामचंद्र बोहरा ने शून्यकाल में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पत्रकारों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री अखबारों पर दबाव बना रहे हैं कि विज्ञापन उन्हें ही दिए जाएंगे जो उनकी खबर छापते है। उनका कहना था कि इस तरह के मामलों के लिए एक समिति भी गठित की गई जिसने इन खबरों की पुष्टि की है। उन्होंने केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय से इस मामले को संज्ञान में लेने का आग्रह किया।



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*सावधान! स्वर्ण आभूषणों की ठगी से बचें। HUID कोड वाले आभूषण सिर्फ गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के यहां से ही खरीदें। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें