BREAKING

इन चीजों में होता है डेयरी प्रोडक्ट से भी ज्यादा कैल्शियम | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • रोजाना करें डाइट में शामिल

हेल्दी रहने के लिए कैल्शियम और विटामिन से भरपूर चीजों का सेवन करते हैं. वहीं बॉडी में कैल्शियम की कमी पूरा करने के लिए ज्यादातर लोग दूध, दही और छाछ जैसे डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करते हैं. लेकिन कुछ लोगों को डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करना अच्छा नहीं लगता है.बता दें हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम का सेवन करना बहुत जरूरी है. ऐसे में अगर आपको डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करना नहीं पसंद है तो आप कुछ और चीजों का सेवन कर सकते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि किन चीजों का सेवन करके भी कैल्शियम की चीजों को पूरा कर सकते हैं?

  • इन चीजों में भी पाया जाता है कैल्शियम-

सोया मिल्क पीएं-

बॉडी में कैल्शियम और प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए ज्यादातर दूध पीते हैं लेकिन अगर आप सोया मिल्क में गाय के दूध के बराबर कैल्शियम मौजूद रहता है. इसके अलावा सोया मिल्क में विटामिन डी का भी अच्छा सोर्स होता है. इसलिए सोया दूध का सेवन करके आप कैल्शियम की कमी को पूरा कर सकते हैं.

चिया सीड्स-

बॉडी में कैल्शियम की कमी पूरी करने के लिए आप चिया सीड्स का सेवन कर सकते हैं.इसके अलावा अगर आप सीया सीड्स का सेवन करते हैं तो मसल्स भी मजबूत होती हैं.इसलिए अगर आप कैल्शियम की कमी को पूरा करना चाहते हैं तो रोजाना चिया सीड्स- का सेवन कर सकते हैं.

बादाम-

अगर आपकी बॉडी में कैल्शियम की कमी हो गई है तो आप रोजना बादाम का सेवन कर सकते हैं इनका सेवन करने से आप कैल्शियम की कमी को पूरा कर सकते हैं

सफेद बीन्स

 सफेद बीन्स में आयरन और प्रोटीन के साथ-साथ कैल्शियम का भी अच्छा सोर्स माना जाता है. इसलिए आप कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए सफेद बीन्स का भी सेवन कर सकते हैं.


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें