नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। क्षेत्र के हुसेपुर बाजार के एक किराना व्यवसायी के गोदाम पर गुरु वार की देर शाम को ब्राांडेड नमक कम्पनी के अधिकारी पुलिस के साथ छापेमारी किये। छापेमारी की सूचना पर हुसेपुर तथा उससे सटी कल्याणपुर बाजार पूरी तरह से बन्द हो गयी। प्रतिष्ठित कम्पनी के अधिकारी तथा जलालपुर थाने के सब इंस्पेक्टर सदन प्रसाद हमराहियों संग उक्त व्यापारी की दुकान पर पहुंच गये। वहां से उसको साथ लेकर उसके गोदाम पर गए। गोदाम पर काफी नमक मिला। अधिकारी द्वारा कुछ नमक उठा लिया गया। हालांकि अधिकारी पत्रकारों से बात नही किये। एसआई सदन प्रसाद ने बताया कि छापेमारी की गयी है। अधिकारी नमक की लैब से जांच करवाने के बाद ही सत्यता सामने आने की बात कह रहे हैं। दूसरी तरफ क्षेत्र के लोगों में तरह तरह की चर्चा हो रही है। ज्ञात हो कजगाव बाजार में भी कुछ माह पहले डुप्लीकेट नमक पकड़ा गया था। लोगो का कहना है कि वहां जब नमक पकड़ा गया था तब जांच के बाद कार्यवाही की बात नही हुई थी। शुक्रवार को अचानक जांच करवाकर सत्यता परखने के बाद कार्यवाही किये जाने की बात लोगो को गले के नीचे नही उतर रही है। थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि कम्पनी के किसी अधिकारी ने कोई तहरीर नही दिया है न ही कोई मुकदमा अभी पंजीकृत किया गया है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ