जौनपुर: कोटेदार के खिलाफ काला बाजारी का मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ग्राम प्रधान की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक ने की जांच
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के बेलवार ग्राम सभा के कोटेदार राजेश कुमार पर खाद्यान्न में मिलावट और मुफ्त राशन को भी पैसे लेकर देने तथा कम तौलने का आरोप था। जिसमे जिलाधिकारी के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच करते हुये कमी पाया गया। तत्पश्चात कोटेदार के खिलाफ सुजानगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलवार ग्राम प्रधान चंद्रभान की शिकायत पर डीएम के आदेशानुसार पूर्ति निरीक्षक पद्माकर तिवारी ने मौके पर जाकर जांच की उन्होंने वहां उपस्थित शांति देवी,मंजू देवी,कमला,सोनी पाल,साधना समेत कई लोगो से बात की सभी लोगो ने कोटेदार द्वारा अनाज को कम तौलने और गेहूं में बालू और चावल में नमक मिलाने तथा नि:शुल्क राशन के स्थान पर मनमाना पैसा लेने और प्रत्येक बार दो या तीन किलो कम तौलने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे अधिकारी ने सभी शिकायत कर्ता के बयान दर्ज किया और कोटेदार के ई-पॉस मशीन से मिलान करने पर राशन के मात्रा में भी अंतर आया। पूर्ति निरीक्षक ने बताया की जांच के समय अधिकारी को स्टॉक व बिक्री अभिलेख उपलब्ध न कराना,उचित दर के स्टॉक के भौतिक सत्यापन में पाए गए अंतर तथा कालाबाजारी के आरोप में उन पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।