 |
उर्स के अवसर पर मज़ार की चादर पोशी करते लोग। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर के जामा बड़ी मस्जिद की पूर्वी दरवाजे पर स्थित बगीचा उमर खां में सैयद उमर शाह रहमतुल्लाह का सालाना उर्स अकीदत व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस्लामिक हिजरी के मुताबिक यह उर्स हर साल 16 रजब को मनाया जाता है। कुरान ख्वानी के बाद शाम को चादर पोशी हुई उसके बाद एक जलसा का आयोजन किया गया। जलसा मुफ्ती मोहिउद्दीन अहमद हेशाम जाफरी की सरपरस्ती में हुआ जिसको अहरारूल हक व हनीफ उल कादरी ने खेताब किया। इस मौके पर समसुद्दीन व हसीन जौनपुरी ने नात पढ़कर समा बांधा। दूर-दूर से आए हुए जायरिनो का खैर मकदम आयोजक व मुतवली मेराज कुरैशी ने किया। इस मौके पर नसीम अहमद, मोहम्मद तारीक,जंग बहादुर यादव,अनीश कुमार श्रीवास्तव, इकबाल,मंजूर, मुस्तकीम,ताज मोहम्मद,रियाजुल,अरशद खान आदि लोग उपस्थित रहे।
 |
Ad |
 |
AD |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ