जौनपुर: पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 26 वारंटी किए गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 26 वारंटी किए गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

एसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयपाल शर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गुरूवार को अलग अलग स्थानों से कुल 26 वारंटियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। खेतासराय संवाददाता के अनुसार पुलिस ने गुरु वार को अभियान चलाकर 18 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। आवश्यक कार्यवाही के बाद सभी वारंटियों को न्यायालय भेज दिया गया। खेतासराय थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह ने बताया कि मानीकला निवासी गौतम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उर्फ  बंगा, महेन्द्र कुमार पुत्र रामचन्द्र, अंगद पुत्र झिलगू, चौकिया गुरैनी निवासी गुलाब चन्द पुत्र धर्मराज यादव, मूलचन्द पुत्र धर्मराज यादव, मनेछा निवासी श्याम कन्हैया पुत्र शिवनन्दन, रु धौली निवासी सालिक राम बिन्द पुत्र बिजयी बिन्द, चकमारु फपुर निवासी मिठ्ठू केवट पुत्र हरखू केवट, खुदौली निवासी धन्नी पुत्र जंगली प्रसाद, मन्नी पुत्र जंगली बिन्द, नौली निवासी अशोक कुमार पुत्र छोटे लाल, नदौली निवासी राजकमल पुत्र श्यामदेव, सरिता पत्नी राजकमल, टिकरीकला निवासी अनिल पुत्र बच्चूलाल, प्रदीप पुत्र रामबचन, खेतासराय निवासी छोटेलाल पुत्र जगदेव, अचर्जी देवी पत्नी छोटेलाल को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। मडि़याहूं संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक ओम नारायन सिंह के नेतृत्व में  मुकदमे के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि खंझाटी पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम सभाषपुर थाना मडि़याहू के विरु द्ध न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के अनुपालन में पुलिस ने गुरु वार को उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। शाहगंज संवाददाता के अनुसार न्यायालय मे चल रहे मुकदमे में हाजिर न होने पर न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अलग अलग गांव से आठ वारंटियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायालय में चल रहे मुकदमे में हाजिर न होने पर न्यायालय के आदेश गुरु वार को क्षेत्र के मडवां मोहिद्दिनपुर गांव निवासी तीन सगे भाई संतलाल बिंद, मिट्ठू बिंद, व शिवशंकर बिंद पुत्रगण मोती बिंद को गिरफ्तार कर लिया। वहीं खनुआई गांव निवासी श्रीश पुत्र राम किशोर व हुसैनाबाद गांव निवासी हंसू पुत्र भूलन व सबरहद गांव के उजरौटी पुरवा निवासी दीपक पुत्र राजाराम व छबवां गांव निवासी राम सूरत सिंह पुत्र राम करन सिंह व उक्त गांव निवासी बाल कृष्ण गौड पुत्र राम कुमार गौड के घर दबिश देकर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी से प्रत्येक गांव में हडकंप मच गया।

*सावधान! स्वर्ण आभूषणों की ठगी से बचें। HUID कोड वाले आभूषण सिर्फ गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के यहां से ही खरीदें। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
AD

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*ADMISSIONS OPEN FOR SESSION - 2023-24 | DALIMSS Sunbeam School - HAMAM DARWAZA, JAUNPUR | NO MONTHLY FEES from PLAY GROUP to U.K.G. 35 SEATS AVAILABLE IN EACH CLASS. | CLASS PLAYGROUP TO UKG ONE TIME ADMISSION FEE | CLASS PLAY GROUP TO IX & XI (Sci. & Com.) | HURRY! BOOK YOUR SEAT NOW | Contact: 9235443353, 8787227589 | E-mail: dalimssjaunpur@gmail.com | Website: dalimssjaunpur.com | POWERED BY LEAD | Affiliation No.: 2131820 | School Code: 706042* Ad
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ