मुंबई: बोरीवली पूर्व में बिजली के खंभे बिठाने के लिए भूमि पूजन | #NayaSaveraNetwork


*मुंबई: यूपी के पूर्व राज्यपाल राम नाईक की धर्मपत्नी कुंदा नाईक का निधन | #NayaSaveraNetwork* https://www.nayasabera.com/2023/02/nayasaveranetwork_790.html --- *# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर* विज्ञापन

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। उत्तर मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा नरेंद्र हॉस्पिटल , सीता महल, कस्तूरबा मार्ग क्रमांक 5, बोरीवली पूर्व  के प्रमुख डॉक्टर नरेंद्र कुमार के अथक प्रयासों से बोरीवली पूर्व के मेन कस्तुरबा मार्ग पर स्ट्रीट लाइट के पोल लगाने के कार्य की शुरुवात की गई । इस कार्य के लिए विशाल पैमाने पर भूमि पूजन का एक उत्कृष्ट और भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपने भाषण में उपस्थित आमंत्रितों , क्षेत्र की जनता और व्यापारियों को संबोधित करते हुए आयोजक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें व्यापारियों और नागरिकों से शिकायत मिली थी कि क्षेत्र में अंधेरे के कारण लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से अंधेरे के साम्राज्य में असामाजिक  तत्वों के कृत्यों का खौफ अलग से था। इस शिकायत के उपरांत महानगरपालिका एवम् अडानी इलेक्ट्रिसिटी को मैंने भगीरथ प्रयास करते हुए जागृत किया और फिर उनके सहयोग से इस क्षेत्र में बिजली के नए खंभों को स्थापित कर और उनमें लाइटें लगाकर पूरे मेन कस्तूरबा रोड को जगमग कराने के मेरे विजन ने आकार ले लिया। इस क्रम में बिजली के खंभे बिठाने के कार्य का शुभारंभ हमने करवा दिया है। इससे क्षेत्र के हजारों नागरिकों और व्यापारियों को भारी सुविधा मिलेगी। इसी कार्य की शुरुवात करने के लिए कस्तूरबा मार्ग क्रमांक 5 के जंक्शन पर ( नरेंद्र हॉस्पिटल के पास ) आयोजित भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया था। इस भव्य आयोजन में कांग्रेस तथा शिवसेना के कई नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिनमें आयोजक डॉक्टर नरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक विनोद घोसालकर, एडवोकेट अशोक सुत्राले, सदाभाई चव्हाण, विनय पाटिल, डॉक्टर किशोर सिंह, श्वेता कोरेगावकर, गीता सिंघन, भास्कर खुरसंगे, संजय सिंघन, अशोक सोनावने, रमणीक भाई, केवल जी, लीलावती सोनावने तथा उमा मालवणकर के नाम विशेष उल्लेखनीय हैं।कार्यक्रम की सफलता के लिए रूचित जानी, अजय पांडे तथा नरेंद्र हॉस्पिटल के स्टॉफ ने प्रशंसनीय योगदान दिया। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन  सुजीत कनौजिया ने किया तथा आभार प्रदर्शन आयोजक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने किया।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*सावधान! स्वर्ण आभूषणों की ठगी से बचें। HUID कोड वाले आभूषण सिर्फ गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के यहां से ही खरीदें। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ