वाराणसी: कारखानों में ऊर्जा संरक्षण के उपायों पर जोर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। यूपी नेडा की ओर से मंगलवार को कारखानों में ऊर्जा संरक्षण विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें उद्यमियों को सौर ऊर्जा एवं बिजली की बचत के बारे में बताया गया।
महमूरगंज स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार से वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के उपयोग के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। प्रति किलोवाट सौर ऊर्जा इस्तेमाल पर करीब 50 फीसदी की सब्सिडी मिल रही है।
उद्यमियों से अपील है कि इनका इस्तेमाल अपने कारखानों में करें। यूपी नेडा के ऊर्जा सलाहकार राज वर्मा ने कहा कि ज्यादा स्टार के उपकरणों के उपयोग से कार्बन उत्सर्जन में कमी आयेगी। परियोजना अधिकारी यूपी नेडा पीपी सिंह, हिमांशु शेखर, कौशल कुमार तिवारी, सर्वेश श्रीवास्तव, राजेश सोनी समेत अन्य उद्यमी, व्यापारी रहे।