जौनपुर: बेटियों का पीटी उषा एथलेटिक्स स्कूल आफ केरला में हुआ चयन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत की दो बेटियों ने जिले का नाम किया रौशन
केराकत जौनपुर। केडी कराटे स्पोर्ट्स डेहरी केराकत की बेटियों ने पी0 टी0 ऊषा एथलेटिक्स स्कूल ऑफ केरला में डेहरी की आयुषी यादव व अंशिका यादव ने 12 फरवरी को चयन प्रतियोगिता में भाग लेकर बेस्ट समय व प्रदशर््ान के साथ प्रथम पायदान को पार करते हुए फिर दोबारा लहराया तिरंगा। 10 अप्रैल 2022 को डेहरी की नितिका यादव का प्रथम बार पीटी ऊषा एथलेटिक्स स्कूल ऑफ केरला में चयन होने के बाद मानोहर खिलाड़ी के अंदर पीटी ऊषा एथलेटिक्स स्कूल में जाने के लिए एक अलग ही जुनून व जोश आ गया था। जिसको कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। आयुषी व अंशिका यादव ने खिलाडि़यों ने इसका श्रेय केडी स्पोर्ट्स के कोच सोनू यादव व माता - पिता सहित सभी सहयोगी खिलाडि़यों को दिया है।


