जौनपुर: भू-माफियाओं के विरूद्ध चलेगा विशेष अभियान:मनीष कुमार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नगर में सवा तीन करोड़ की संपत्ति को डीएम ने किया कुर्क
सभी तहसीलों के एसडीएम को जारी किया निर्देश
जौनपुर। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दूसरी बार जब शपथ ली थी तो माफियाओं के साथ साथ कानून व्यवस्था पूर्व की भंाति सुचारू रूप से प्रदेश में चले इसका वादा उन्होंने जनता से किया था। माफियाओं की अवैध संपत्ति पर जहां बुलडोजर की कार्रवाई में तेजी देखने को मिली तो वहीं एंटी भू-माफिया के जरिए प्रदेश के बड़े भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई करने का सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी किया था। जिले के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने इसपर अमल करते हुए एक के बाद एक कई भू-माफियाओं को चिन्हित कर बुलडोजर चलाकर जहां अवैध संपत्ति को अवमुक्त कराकर प्रशासन के कब्जे में लिया गया तो वहीं ऐसे कई मामले सामने आये जिसमें संपत्ति को कुर्क भी किया गया। तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसकी वजह से भू-माफियाओं में खासा खौफ दिखाई पड़ा था। हिमांशु नागपाल के स्थानांतरण के बाद ये कार्रवाई धीमी हो गई तो सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम सुनील कुमार भारती सहित अन्य तहसीलों के एसडीएम को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि एंटी भू-माफिया के अभियान के तहत लोगों को चिन्हित कर लिया गया है जिसमें बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़े भू-माफिया की 3.20 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि ये बड़े भू-माफिया गरीब व शरीफ लोगों को अपने जाल में फंसाकर धोखे से जमीन अपने नाम करवा लेते हैं व कब्जा कर बेच देते हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्रवाई में तेजी लाई जा रही है। डीएम ने बताया कि सभी तहसीलों मे एसडीएम को ये निर्देश जारी किया गया है कि वे दो से तीन ऐसे बड़े भू-माफिया को चिन्हित कर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग छोटे अतिक्रमण करने वालों को भू-माफिया की संज्ञा दे देते हैं जबकि इस कैटेगरी में नहीं आते हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध भी प्रशासन सबूत मिलने पर कार्रवाई करता है। डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार यह कार्रवाई जारी रहेगी जो भी भू-माफिया अवैध तरीके से किसी गरीब या शरीफ लोगों की जमीन धोखे से अथवा अन्य हथकंडे से कब्जा करता है तो उसके विरूद्ध जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।


