वाराणसी: ज्ञान संस्थान के युवा महोत्सव आकांक्षा का आगाज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू के विज्ञान संस्थान के वार्षिक युवा महोत्सव ‘आकांक्षा के ग्रैंड फिनाले का उद्घाटन बीएचयू के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार शुक्ल ने बुधवार को किया। स्वतंत्रता भवन में सबसे पहले अदरिजा एवं अनुष्मिता ने कथक नृत्य पेश किया। शिव प्रताप ने मिमिक्री, जागृति व अक्षय ने माइम, अभिषेक, सक्षम अंकित ने फिल्मी गीत प्रस्तुत किए।
प्रतिभागियों को संस्थान की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। जी-20 थीम पर रंगोली प्रतियोगिता हुई। किन्नर अविवेकी पर सार्थक संचरना नामक स्किट का आयोजन हुआ। संस्थान के निदेशक प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी, संकाय प्रमुख प्रो. मधुलिका अग्रवाल एवं छात्र सलाहकार डॉ. अमिय कुमार शामल की उपस्थिति में आयोजन हुआ।