जौनपुर: माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने दो परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने दो परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश श्रीमती गुलाब देवी ने शुक्रवार को नारायण सिन्हा इंटर कॉलेज सराय हरखू, बयालसी इंटर कॉलेज जलालपुर पर बने परीक्षा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान  राज्यमंत्री के द्वारा कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम एवं सी.सी.टी.वी. के संचालन की स्थिति की जानकारी ली और केंद्राध्यक्ष को सख्त निर्देश दिया कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जाए किसी भी प्रकार की ढिलाई प्रकाश में आने पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राज्यमंत्री द्वारा सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को अवलोकित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया की परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन, पारदशर््ाीपूर्ण परीक्षा संपन्न कराएं, परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित करा ली जाए जिससे शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा संपन्न की जा सके। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल वाराणसी प्रदीप सिंह, रमेश यादव सहित अन्य उपस्थित रहे। उधर जनपद में शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती गुलाब देवी के आगमन पर जनपद  सीमा पर संयुक्त निदेशक डॉ प्रदीप सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, जनक कुमारी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जंग बहादुर सिंह, अध्यापक, विपनेश कुमार श्रीवास्तव, सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश पांडेय, राजकुमार यादव व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ