जौनपुर: पांच माह बाद भी हवा में तीर चला रही है पुलिस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अपहरकर्ताओं का पता लगाने में पुलिस है नाकाम
11 वर्षीय सत्मय का 6 सितंबर को हुआ था अपहरण
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के लौह (पंडित का पूरा) गांव में बीते 6 सितम्बर की आधी रात को परदादी की गोद में सो रहे मासूम सत्यम (11) को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से पांच माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। इस दौरान कई थानाध्यक्ष बदले लेकिन मासूम का पता नही लगा सकी। इकलौते पुत्र अपह्मत सत्यम का इंतजार उसकी मां की नम आंखें आज भी कर रही है। पुलिस पर परिजनो का भरोसा अब धीरे, धीरे उठने लगा है। बताते चलें कि पुलिस द्वारा घटना के पर्दाफाश करने के लिए गठित की गई टीमो के हाथ आज भी खाली है। सत्यम को पुलिस खोजने मे नाकाम साबित हो रही है । पुलिस ने दावे पर दावे जरूर किये लेकिन पुलिस के दावे खोखले साबित हुए। किसी अनहोनी की आशंका से परिजन आज भी सिहर उठते हैं। लौह (पंडित का पूरा) गांव में छ: सितम्बर की आधी रात मुंह पर कपड़ा बांध कर आए अपहरणकर्ता ने दादी की गोद में सो रहे ग्यारह महीने के मासूम सत्यम को लेकर फरार हो गये थे। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक मछलीशहर अतर सिंह के साथ ही तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने शीघ्र ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने और सत्यम को लाने में कामयाब होने का उसकी मां के साथ ही परिजनो को भरोसा दिलाया था लेकिन उनके आ·ाासन के तीन महीने बाद भी पुलिस के हाथ न तो इकलौता सत्यम लगा और न ही पुलिस परिजनो का भरोसा जीतने में अभी तक कामयाब हो पाई। गांव के लोग आज भी खौफजदा हैं। पुलिस इस घटना का पर्दाफाश करने में कब सफल होगी समय स्वयं में साक्षी होगा। फिलवक्त अपहरण की उक्त घटना पुलिस के लिए एक कठिन चुनौती साबित हो जा रही है। इस संबंध में वर्तमान थानाध्यक्ष विवेक तिवारी का कहना है कि सत्यम अपहरण की घटना एक चुनौती है। पुलिस पूरी तत्परता से मामले का पर्दाफाश करने मे लगी हुई है।