जौनपुर: महिंद्रा फर्स्ट चॉइस कप का फाइनल मैच संपंन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जिले के बहुचर्चित क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
जौनपुर। सिद्दीकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में महिंद्रा फस्ट चॉइस कप का फाइनल मैच सम्पन्न हुआ। विजेता ट्राफी के लिए मुकाबला फार्मा वारियर्स बनाम जेसीएफ के बीच हुआ। दशर््ाको की भारी भीड़ को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें अंत में फार्मा वारियर्स ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत जीत हासिल कर विजेता ट्राफी पर अपना नाम दर्ज करवाया। मुख्यातिथि के तौर पर अजित प्रताप सिंह शामिल हुए। विशिष्ठ अतिथि वेद प्रकाश वाजपेयी, डॉ.जेपी सिंह, अतुल सिन्हा जिला क्रीड़ा अधिकारी समेत अवनींद्र यादव उपस्थित रहे। मैन ऑफ द मैच का पुरु स्कार फार्मा वारियर्स के खिलाड़ी रमेश ने 4 विकट ले कर प्राप्त किया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अखिलेश प्रताप उफऱ् सिंटू को प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस टूर्नामेंट की सबसे विशेष बात आयोजको द्वारा नशा उन्मूलन अभियान को प्रोत्साहित किया जाना लगा। कहा कि आज 35 वर्ष की उम्र की पीढ़ी अगर खेल के माध्यम से समाज को एक सकारात्मक संदेश दे रही है तो निश्चय ही यह प्रशंसा का विषय है। अंत में आयोजक दुर्गेश सिंह ने प्रतिभाग करने वाली समस्त टीमो का व उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया और फार्मा वारियर्स को जीत की बधाई दी। इस अवसर पर टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक यादव समेत दिलीप जायसवाल, अमित पांडेय, अरु ण सिंह, श्रवण कुमार, विनोद यादव धीरेंद्र सिंह, योगेश साहू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।