जौनपुर: सीडीओ ने क्लैप दिखाकर किया फिल्म का शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
स्वच्छता के लिए डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म की शूटिंग शुरू
जौनपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की शूटिंग सोमवार को लोहिया पार्क में शुरू हुई है जिस का शुभ मुहूर्त मुख्य अतिथि सीडीओ सार्इं सीलम तेजा एवं सीआरओ गणेश प्रसाद सिंह ने नारियल फोड़कर क्लैप दिखाकर किया। वहीं ईओ संतोष कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि ये फिल्म क्रेजी बी प्रोडक्शन के बैनर तले स्वच्छ भारत मिशन नगर के ब्राांड एंबेसडर स्वराम शर्मा के द्वारा बनाई जा रही है जिसमें हम लोगों का प्रयास है नगर व जिले प्रदेश तक यह वीडियो पहुंचे। वीडियो के माध्यम से यह दिखाया जाएगा की पॉलिथीन हमारे जीवन में कितना हानिकारक है उसका प्रयोग ना किया जाए चाहे वह पॉलिथीन के छोटे-छोटे टुकड़े हो और सूखा कूड़ा गीला कूड़ा किस तरह अलग करके हम उसको सफाई मित्र को दिया जाए। पर्यावरण को बचाने के लिए हमारा क्या प्रयास हो इन्हीं सब चीजों को इस वीडियो के माध्यम से दिखाने का और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं शासन और प्रशासन के निर्देश पर नगर में प्रतिदिन डोर टू डोर लोगों को जाकर जागरूक करने का भी प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर कैमरामैन प्रिंस सिंह, कोरियोग्राफर सलमान शेख, डीपीएम अमित यादव, स्वीप कोऑर्डिनेटर सैयद मोहम्मद मुस्तफा, अब्दुल्ला तिवारी,राहिल शेख सूरज सेठ, सुमित साह,ू एसआई हरिश्चंद्र यादव, प्रीति मिश्रा, निमता, शशांक श्रीवास्तव के अलावा बनारस और कानपुर के कलाकार भी शामिल रहे।