लोकसभा चुनाव मैदान में फिर ताल ठोकेंगे धनंजय सिंह!, क्या इस बार निशाने पर लगेगा 'तीर' | #NayaSaveraNetwork
नगर के एक होटल में पार्टी की हुई बैठक, शुरू हुआ चुनावी मंथन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगभग सभी पार्टियां जुट गईं हैं. इसी क्रम में जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी नगर के एक होटल में अपने प्रदेश व जनपद के पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. ट्वीटर पर एक ट्वीट करते हुए उन्होंने एक फोटो और एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनपद जौनपुर में जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश व जनपद के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई.' गौरतलब है कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह का जौनपुर से काफी लगाव है. वह जौनपुर के किसी विधानसभा या किसी लोकसभा क्षेत्र के लिए सीमित होकर काम नहीं करते. वह सत्ता में रहें या न रहें, वह किसी पद पर रहें या न रहें लेकिन जनता के दिलों पर आज भी राज कर रहे हैं. धनंजय सिंह के दरवाजे पर जो भी फरियादी पहुंचता है वह खाली हाथ नहीं लौटता. यह बात दीगर है कि उनके 'नेता जी' अगर जनपद में नहीं है, तो उनसे मुलाकात नहीं हो पाती, लेकिन वहां मौजूद लोग उनकी फरियाद को 'नेता जी' तक जरूर पहुंचा देते है. अब लोकसभा चुनाव नजदीक है तो जौनपुर की राजनीति में यह चर्चा जोरों से है कि धनंजय सिंह जौनपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और अपने दल के चुनाव चिह्न 'तीर' से ही इस बार निशाना साधेंगे.
नगर के एक होटल पर पार्टी के विभिन्न मुद्दों पर राष्ट्रीय महासचिव ने पार्टी के प्रदेश स्तर के नेताओं, जिले के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. उनका एक ही लक्ष्य है मिशन 2024. आने वाले समय में कौन सा दल किसके साथ जाता है, इस भी कुछ कह पाना अभी जल्दबाजी होगी. वहीं चर्चा यह भी है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भाजपा में जाने के लिए रास्ता ढूढ़ रहे हैं. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा द्वारा जेडीयू से इस्तीफा देने को लेकर बिहार की राजनीति में भी उठापटक जारी है. फिलहाल जौनपुर की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर शुरू हुए मंथन और उसके बाद के परिणाम को लेकर उत्सुक है. अब देखना है कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह का अगला कदम क्या होगा? लेकिन इस बात की चर्चा जोरों पर है कि धनंजय सिंह इस बार लोकसभा के चुनाव में मैदान में उतरने के लिए पूरा मन बना चुके हैं.


![*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर* *# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhnnVRb5MHPVoivJpn1-hAQqTE8q_Tk2y-pWWInGe6VyCugFoUDMfWg_v4awuw2mS81g3nl7o48TjhvhFhEWdYQnCiVim_-gUZpo1Rj1qx0YWcS1Zdg9HwEWqbFNNMp70-tPmtXrf_vOOoQPJkvG2SAmpAfereSoAK72v1RlzddDuIqfiORB1jU_79h/w320-h161-rw/%23%20%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%A4%20%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%97%20%23%20%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A4%20%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%97%20%23%20%E0%A4%B6%E0%A5%80%E0%A4%98%E0%A5%8D%E0%A4%B0%20%E0%A4%AA%E0%A4%A4%E0%A4%A8%20%23%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%20%23%20%E0%A4%AC%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0%A4%9A%E0%A5%87%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%A0%20%23%20%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A8%20%23%20%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A5%80%20%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%20%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80%20%E0%A4%8F%E0%A4%B5%E0%A4%82%20%E0%A4%86%E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%95%20%E0%A4%AA%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A7%E0%A4%A4%E0%A4%BF%20%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BE%20%E0%A4%B8%E0%A4%AB%E0%A4%B2%20%E0%A4%87%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%9C%20%23%20%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20-%20%E0%A4%A1%E0%A5%89.%20%E0%A4%AE%E0%A5%8B.%20%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A4%BC%E0%A4%A4%20%E0%A4%96%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%A6%20%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%A4%20%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%97%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%87%E0%A4%B7%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%20%E0%A4%8F%E0%A4%B5%E0%A4%82%20%E0%A4%95%E0%A5%89%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%B8%E0%A4%B2%E0%A4%B0%20(B.A.M.S%20%7BR.G.U.H.S.%20%E0%A4%AC%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%B0%7D%20%7BF.R.S.M..jpeg)