जौनपुर: लोक चेतना संस्था द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर 27 फरवरी को आयोजित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा के पतरही बाजार चन्दवक मार्ग बहिरी मोड़ के पहले बरनवाल आभूषण भण्डार के नवनिर्मित भवन पर लोक चेतना संस्था द्वारा एवं बरनवाल आभूषण भण्डार के सौजन्य से 27 फरवरी दिन सोमवार को निशुल्क नेत्र जाँच शिविर किया जा रहा है आयोजित।बता दें कि यह जानकारी लोक चेतना मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह ने दी।गौरतलब हो कि निशान्त बरनवाल प्रदेश संगठन मंत्री लोक चेतना,बरनवाल आभूषण भण्डार ने बताया शान्तनु नेत्रालय वाराणसी डॉ शान्तनु गुप्ता MBBS, MS, DNB, FICO, (MAMC,DELHI) एवं टीम द्वारा नेत्र सम्बंधित जाँच किया जायेगा।सम्पर्क न0 निशान्त बरनवाल प्रदेश संगठन मंत्री लोक चेतना7379835107,कृष्णा सिंह मीडिया प्रभारी,8416953032 शिविर सम्बंधित जानकारी ले सकता है।निशान्त बरनवाल लोक चेतना प्रदेश संगठन मंत्री ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि 27 फरवरी सोमवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचकर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ उठायें।इस दौरान के.के उपाध्याय लोक चेतना संस्था अध्यक्ष,निशान्त बरनवाल प्रदेश संगठन मंत्री,कृष्णा सिंह मीडिया प्रभारी,भीम यादव,मोनू गोस्वामी आदि लोग उपस्थित रहे।