जौनपुर: सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सखवट गांव में आमने सामने बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सखवट ग्राम सभा में बाइक से तीन लोग सुजानगंज की तरफ जा रहे थे तभी सामने से बाइक सवार दो लोगों से टक्कर हो गई। जिसमे तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की पुलिसकर्मी शेर बहादुर यादव की सहायता से एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज लाया गया जहां रूपेश गौतम (18) पुत्र फूलचंद्र गौतम निवासी नेवादा शांतिनगर को मृत घोषित कर दिया। जबकि पीछे बैठा अनिकेत गौतम (21) पुत्र इंद्रबहादुर गौतम घायल हो गया। सामने से आ रही बाइक सवार अरविंद (25) पुत्र शीतला प्रसाद निवासी पूरा राम सहाय घायल हो गए। दोनो घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पर चल रहा है। मृतक इंटरमीडिएट का छात्र है। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।