नया सवेरा नेटवर्क
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में पहुंचे
जौनपुर। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष मकसूद खान ने शहर के विभिन्न इलाको में भारत जोड़ो यात्रा के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के बाद राहुल गाँधी की चिठ्ठी व केन्द्र सरकार के आरोप पत्र का पर्चा वितरण किया। मकसूद खान ने कहा देश की गाढ़ी कमाई का कुछ लोगो को फायदा पहुंचाया जा रहा है। एलआईसी सहित पीएसयू के ऊपर सरकारी दबाव बना कर उद्योग पति मित्रो को फायदा पहुंचाया जा रहा है। यह कार्यकर्म सभी गाँव व मोहल्लो में आयोजित किया जायेगा। जनसम्पर्क के दौरान जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़, अनिल दुबे, आज़ाद, दयाराम पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस अजय भट्ट, नाजिम जावेद, महमूद, मुकेश पाण्डेय, अली अन्सारी सब्बल इक़बाल अदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ