जौनपुर: महिला ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुकदमा वापस लेने के लिए दबंग बना रहे हैं दबाव
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के ढालगरटोला मोहल्ले की निवासी एक महिला ने डीएम, एसपी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि पहले उसके दबंग पड़ोसियों ने पति को मारा पीटा। अब मुकदमा वापस लेने के लिए मेरे पति और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे है। इसी रंजिश मेरा शौचालय भी नहीं बनने दे रहे है। उक्त मोहल्ले के निवासी सरीफा पत्नी गणेश बिन्द ने डीएम एसपी को दिए गए पत्र में लिखा है कि मैं अपने अराजी नम्बर मे शौचालय का निर्माण करा रही थी शौचालय का गढ़दा पूर्ण हो चुका था , ईट बालू से भरइया भी किया जा चुका था। रंजिश को लेकर दबंग पड़ोसियों ने जिनके ऊपर मेरे पति पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा चल रहा है उपरोक्त मुकदमों में दबाव बनाने को लेकर के उपरोक्त लोग मुझे व मेरे विकलांग पति को बराबर परेशान करते रहते है और सुलह करने की धमकी देते रहते है। मैंने उपरोक्त लोगो की बातें नहीं मानी जिस वजह से वे लोग मेरे निर्माणाधीन शौचालय का काम 112 नं पुलिस बुलाकर रु कवा दिये जबकि मैंने आये हुये पुलिस को यह भी कहा कि हम अपना शौचालय अपनी जमीन में बना रहे है परन्तु पुलिस ने मेरा काम रु कवा दिया। घटना की सूचना उसी समय थाना कोतवाली में दिया परन्तु पुलिस द्वारा मेरी किसी भी बात को नहीं सुना जा रहा है।