जौनपुर: भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव व्याप्त है। इसी मामले में रविवार को हुए विवाद में पुलिस द्वारा शांतिभंग की कार्यवाही की गई थी। गांव के अनुसूचित जाति के जितेंद्र कुमार का आरोप है कि वर्षों पहले उनके पूर्वजों को मिले पट्टे की भूमि को गांव के ही राम कृपाल वि·ाकर्मा राजस्व विभाग से मिलकर हड़प रहे हैं लेकिन आरोपित का कहना है कि जिस भूमि को वह बाड़ लगाकर घेर रहा है उसकी आबादी दर्ज है। मामले में ग्राम प्रधान बच्चूलाल यादव का कहना है कि जितेंद्र कुमार के पूर्वजों को भूमि पट्टे में मिली थी और उसमें से कुछ हिस्सा पैसे लेकर आरोपित पक्ष को पीड़ति के पूर्वजों द्वारा दी गई थी लेकिन बाद में किस तरह वह भूमि आबादी दर्ज हो गई यह समझ मे नहीं आया। जबकि उसी भूमि पर पीडि़त को अर्से पहले एक सरकारी आवास भी मिल चुका है।