जौनपुर: परस्पर संवाद की कमी से टूट रहा परिवार व समाज:धनंजय सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जमुनिया में प्रियंबदा सभागार का पूर्व सांसद ने किया लोकापर्ण
खुटहन जौनपुर। गजराज सिंह इंटर कालेज जमुनिया में नव निर्मित प्रियंबदा सभागार का लोकार्पण व जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि इस भौतिक युग में भले ही दूर संचार से एक नयी क्रांति आयी हो। लेकिन इसका इसका परिवार व समाज पर भी बुरा असर भी देखने को मिल रहा है। गांव से लेकर शहर तक लोगों का आपस में मौखिक वार्तालाप न होने से संयुक्त परिवार टूट रहे हैं। जिससे समाज में भी बिखराव हो रहा है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि मोबाइल और कंप्यूटर जरूरत भर ही प्रयोग करें। कुछ समय अभिभावकों के साथ अवश्य बिताएं। पूर्व सांसद ने राजनेताओं पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि ओछी राजनीति भी समाज को तोड़ने का एक प्रमुख कारक है। राजनीति जाति पाति, धर्म और मजहब से उठकर हमेशा समाज को जोड़ने के लिए किया जाना चाहिए।
उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ अच्छे संस्कार भी ग्रहण करते रहने को कहा। पूर्व सांसद ने कालेज प्रांगण में हाईमास्ट दो स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय और रनिंग ट्रैक की सौगात देने का वादा किया। समारोह में डेढ़ सौ जरूरतमंदो को वस्त्र भी बांटा। इस मौके पर अमित सिंह, अमिताभ सिंह, डाक्टर अभिषेक, प्रदीप,राजन सिंह, क्षेमेन्द्र सिंह, रविप्रकाश,नवीन सिंह, सुरेंद्र यादव, सूबेदार सिंह जिला पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य अतुल सिंह ने विद्यालय विकास आख्या पढ़कर सुनाई। अध्यक्षता डाक्टर राजीव सिंह तथा संचालन विकास सिंह ने किया। प्रबंधक संजय सिंह ने आगंतुको के प्रति आभार प्रकट किया।