जौनपुर: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर बिक रही बाहर की दवाएं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मानक के विपरीत मरीजों को दवा दिये जाने का आरोप
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज परिसर में बने चिकित्सकों के लिए ओपीडी रूम के अंदर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर धड़ल्ले से बाहर की दवाइयों की बिक्री हो रही है जिसकी शिकायत आए दिन कई मरीजों ने चिकित्सा अधीक्षक मनीष केसरवानी को किया है। विजय प्रताप सिंह एवं मुन्ना सिंह सहित कई मरीजो ने बताया चिकित्सा अधिकारियों द्वारा मरीजों का जांच उपरांत लिखी गई दवाइयों को लेने हेतु प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र पर गए जहां पर हमें बाहर की दवाएं दी गई। इस विषय मे हमने चिकित्सा अधिकारी सुजानगंज को अवगत कराया पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। जहां प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत गरीब, असहाय लोगों की सहायता हेतु इस प्रकार के कदम उठाए गए हैं जहां पर दवाइयां सस्ती मिल सके वहीं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई करते हुए सरकार की नीतियों को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे योजना को बदनाम करते हुऐ बेखौफ बाहर की दवाइयों को बेचने के कार्य को अंजाम दे रहे हैं। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर चिकित्सा अधिकारियों द्वारा मरीजों को लिखे गए सरकारी पर्चे पर बाहर की दवाइयों को देते हुए अत्यधिक पैसों की वसूली की जा रही है। प्रधानमंत्री औषधि केंद्र पर बाहर कीदवाइयां बेची जा सकती हैं के विषय में पूछे जाने पर चिकित्सा अधीक्षक सुजानगंज मनीष केसरवानी ने बताया ऐसा होना नहीं चाहिए अगर हो रहा है तो उसकी जांच होनी चाहिए। कहते हुए अपने कर्तव्यों से विमुख होते हुए अपनी स्थिति को स्पष्ट नहीं कर पा रहे तथा कहीं न कहीं बातचीत से ऐसा लगता है कि सभी लोगों की मिलीभगत से ऐसे कार्य को अंजाम दिया जा रहा है यह तो उच्चाधिकारियों द्वारा जांच कराये जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है। फिलहाल क्षेत्र के मरीजों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है।