जौनपुर: पंजाब पुलिस ने प्रेमी युगल को किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भटौली गांव से प्रेमी युगल को पंजाब की पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शनि गौतम रोजी रोटी के सिलसिले में पंजाब प्रान्त के पटियाला शहर में रहता था,उसी दौरान वहीं की रहने वाली एक किशोरी से उसका प्रेम हो गया और वह उसे लेकर गांव चला आया। कथित तौर पर गांव आने के बाद दोनो ने मन्दिर में शादी कर ली। उधर किशोरी के परिजनों द्वारा स्थानीय पटियाला थाने में मुकदमा दर्ज कराने के उपरान्त पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। मामले में पंजाब पुलिस आरोपी युवक के घर पहुंचकर दोनो को हिरासत मंे ले लिया। प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई करने के उपरांत दोनो को लेकर पटियाला चली गयी। वहीं मामले को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा चल रही है।