जौनपुर: भारत लोकतंत्र का एक मुख्य उदाहरण:मुराद अली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पीयू में जी-20 के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन के संगोष्ठी हाल में जी-20 के परिपेक्ष्य में डेमोक्रेसी एवं सतत विकास पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता प्रोफेसर मुराद अली ने पर्यावरण का बचाव करने के लिए विद्याथिर्यों को जागरूक किया और अन्य देशों के उदाहरण देकर सतत विकास की परिकल्पना को बताया। उन्होने कहा कि भारत लोकतंत्र का एक मुख्य उदाहरण है। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रो. बीडी शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को जी-20 एक मंच प्रदान करता है जिससे वह अपनी प्रतिभाओं में निखार ला सकें। इस मौके पर डीन अजय द्विवेदी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का अर्थ है- सबका साथ,सबका विकास,सबका प्रयास,सबका वि·ाास। उन्होंने कहा कि पर्यावरण से मानव जीवन है पर्यावरण को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने सतत विकास कि परिकल्पना के विषय में विद्यार्थियों को जागरूक किया। एंबेडर डॉ सुनील कुमार ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता हमारे देश के विकास में अत्यधिक सहायक साबित होगी। इस अवसर पर सुशील कुमार ने कहा कि जी-20 के तहत हर देश अपने हितों में कार्य कर रहा है। इससे देश लोकतंत्र और विकास की परिकल्पना में बढ़कर आगे आया है। कार्यक्रम का संचालन रितिक पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज कुमार पांडेय ने किया। इस मौके पर एम्बेसडर किशन जयसवाल, ऑंचल सिंह, संस्कार श्रीवास्तव,विकास सोनी, हर्ष साहू,रिन्शुं सिंह, राज अंग्रहरि, हिदायत फातिमा,अमित पटेल,शशांक भारती और अन्य उपस्थित रहें।