नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। वाईएमसीए सेन्टेनरी स्कूल एवं कॉलेज में शनिवार को 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी। विद्यार्थियों के रैंप वॉक के दौरान सार्थक प्रकाश और किंजल कौशल को उत्कृष्ट वेशभूषा के लिए चुना गया। ईशिता अग्रवाल को मिस वाईएमसीए और शिवांश पांडेय को मिस्टर वाईएमसीए चुना गया। कॉलेज कैप्टन शिवांश पांडेय तथा अन्य छात्रों ने अपनी भावानाओं को व्यक्त किया। मैनेजर डॉ. सरला मसीह, प्रधानाचार्या रीमा मसीह एवं शिक्षकों ने 12वीं के विद्यार्थियों के सुखी व सफल जीवन की कामना की।
0 टिप्पणियाँ