![]() |
बोध दिवस के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकालते अनुयायी। |
नया सवेरा नेटवर्क
संत रामपाल महाराज के शिष्यों ने किया कार्यक्रम
मडि़याहूँ जौनपुर। स्थानीय नगर में लगभग 10 बजे के आसपास संत रामपाल महराज के शिष्यों द्वारा अध्यात्मिक चेतना व विशाल सतगुरु शोभायात्रा रानीपुर बाईपास चौराहे से खैरु द्दीन गंज बाड़ा होते हुए मेन बाजार से ददरा बाईपास से गांधी तिराहा से भगत स्ंिाह तिराहा होते हुए गौशाला होकर मौर्या कटरे पर समाप्त हुई। शोभायात्रा जगतगुरु तत्वदशर््ाी संत रामपाल महाराज के तत्वावधान में निकाली गई। इस शोभायात्रा में संत रामपाल के अनुयायियों नें लगभग सैकड़ों की संख्या में भाग लिया। शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज से बुराइयों को दूर करने से है जैसे रि·ातखोरी, नशाखोरी, व्यभिचार, भ्रूणहत्या, भ्रष्टाचार, शराब, जुआ,कुरितियाँ जो मानव समाज में व्याप्त है इन कुरितियों को समाप्त करने के लिए जनमानस को जागरूक करने के लिए शोभायात्रा के माध्यम से अंध्वि·ाास को जड़ से खतम करने के लिए निकाला गया। इस अवसर पर जिला सेवादार रामजी दास ने भक्तों को संत रामपाल ही वर्तमान में एकमात्र पूर्ण संत हो जो समाज को सही दिशा देने के लिए संघर्षरत है। जिनके शरण में जाने से लाखों लोग इन सब बुराइयों को छोड़ चुके है और सुखमय जीवन व्यापन कर रहे है। उन्होंने बताया कि फरवरी महीने के शुक्ल पक्ष द्वादशी के दिन सन 1727 को ग्राम छुड़ानी से गरीब दास महराज को कबीर साहेब 10 वर्ष की उम्र में मिले थे। जिन्हें सतलोक लेकर गये। जिसका वर्णन महराज गरीब दास ने अपनी वाणी में किया है। इस के पश्चात कबीर साहब को गुरु बना कर महराज गरीब दास ने नाम दीक्षा लिया। इसी उपलक्ष्य में महराज संत गरीब दास का बोध दिवस पूरे भारत वर्ष के 10 आश्रमों मे से दो से चार मार्च को मनाया जायेगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के महराज संत रामपाल के लाखों शिष्य सपरिवार इस कार्यक्रम के लिए सतलोक आश्रम शामली जायेंगे। जहां पर तीन दिन का विशाल भंडारा रक्तदान शिविर तथा मुफ्त शादी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर राजेश दास,सुरेश दास,यशवंतदास,शुभम दास,गणेश दास,राधेकृष्णा दास सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ