नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के अधीक्षक डॉ. प्रिंस मोदी के नेतृत्व में पाक्षिक अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने चंदवक थाना के अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों व पत्रकारों को डीईसी व एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गर्इं। इसके अलावा स्वस्थ्य टीम ने हटवा, हरदासीपुर, नरायनपुर, चंदवक में दवा खाने से इनकार करने वाले लोगों को जागरूक कर दवा खिलाई। अधीक्षक डॉ. प्रिंस मोदी ने बताया कि दवा खा लेने से फायलेरिया के कीटाणु शरीर के अंदर मर जाते हैं जिससे भविष्य में यह रोग नहीं होगा। दवा खिलाने के अभियान 27 फरवरी तक चलेगा।
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ