नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर जौनपुर। क्षेत्र के कस्बा मंे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में जमा नाली का गंदा पानी कर्मचारियों के साथ-साथ मरीजों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। काफी दिनों से जमा हुए इस गंदे पानी से अब दुर्गंध भी आने लगी है। स्वास्थ्य केंद्र में जलजमाव की समस्या काफी समय से है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से कई सालों से स्वास्थ्य केंद्र में जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि नाली पर कुछ लोगों द्वारा घर बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे नाली की सफाई नहीं हो पा रही है और जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इस संबंध में बीडीओ सहित उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जेई ने बताया कि नाली दो ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आती है ग्राम प्रधान महिमापुर श्रवण जायसवाल एंव ग्राम प्रधान लालपुर गुरु चरण सोनकर को नाली की सफाई करवाने की जिम्मेदारी दी गई है।
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ