जौनपुर: श्रीनारायण सिन्हा इन्टर कालेज पहुँची माध्यमिक शिक्षा मंत्री | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गुलाब देवी ने बोर्ड परीक्षा की सुचिता की ली जानकारी
बक्शा जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी शुक्रवार को श्रीनारायण सिन्हा इन्टर कालेज सरायहरखू पहुँच विद्यालय का निरीक्षण किया। मंत्री जेडी वाराणसी सहित मातहतों के साथ स्ट्रांर्ग रूम, सीसीटीवी फुटेज के अलावा विद्यालय की व्यवस्था देखी। मंत्री गुलाबों लखनऊ से वाराणसी जाते समय दोपहर में जेडी प्रदीप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा के साथ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित इन्टरकालेज पहुँच विद्यालय का निरीक्षण की। मंत्री द्वारा बोर्ड परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के निर्देश के साथ स्ट्रांर्ग रूम व कैमरा विद्यालय की बाउंड्रीवाल देख संतुष्टि जताई। विद्यालय प्रबन्धक गोपीचन्द मिश्र व प्रधानाचार्य डॉ. देवेन्द्रनाथ पाण्डेय ने बुके देकर स्वागत करतें हुए विद्यार्थियों के लिए खेलकूद सामान की मांग रखी तो उन्होंने जेडी के माध्यम से मुहैया कराने का आ·ाासन दिया। मंत्री गुलाबों ने विद्यालय की सौंदर्यीकरण की प्रंशसा किया। इस दौरान भाजपा नेता अमित मिश्रा, रमेश यादव, देवीप्रसाद पाण्डेय, शिवशंकर पाण्डेय, संजय यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।