वाराणसी: आप कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से नाराज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शास्त्री घाट से जिला मुख्यालय तक जुलूस निकालकर विरोध जताया। कलक्ट्रेट परिसर में प्रवेश से रोकने पर कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए गेट पर धरने पर बैठ गये और प्रदर्शन करने लगे। करीब आधे घंटे बाद पहुंचीं अपर नगर मजिस्ट्रेट-तृतीय आकांक्षा सिंह को डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपने के बाद सभी लौट गये।
प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने आरोप लगाया कि सीबीआई, ईडी जैसे संस्थाओं को गुलाम बना दिया गया है। इनका उपयोग विरोधियों की आवाज को बलपूर्वक दबाने के लिए किया जा रहा है । राष्ट्रीय परिषद के सदस्य देवकांत वर्मा व मीडिया प्रभारी घनश्याम पाण्डेय ने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का पार्टी हर स्तर पर विरोध करेगी। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए महानगर अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने किया।
इस दौरान महिला महासचिव रेखा जायसवाल, मनीष गुप्ता, अरविंद पटेल, सुभाष चौरसिया, अर्पित गिरी, एआर राही, कन्हैया मिश्रा, मोहिनी महेंद्रु, विनोद जायसवाल, माया शंकर पटेल, अनुराग अग्रवाल, राकेश पांडे, रघुकुल यथार्थ, भरत यादव, अखिलेश पांडे, प्रमोद श्रीवास्तव, बिंदु वर्मा, डॉ. अहिल्या आदि रहे।