नया सवेरा नेटवर्क
विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए कई निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि एवं भू-लेख सत्यापन में लापरवाही बरतने पर केराकत, सुजानगंज, रामपुर के एडीओ एजी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए और उत्कृष्ट कार्य करने पर महराजगंज के एडीओ एजी को प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सोलर पम्प लगाए जाने में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने की नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। भूमि सरंक्षण अधिकारी द्वय मीटिंग में बिना सूचना दिए अनुपस्थिति थे, जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को कृषि के क्षेत्र में नवाचार कार्य करने की निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद में मिल्ट्स के क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाये। जितने लोग पीएम स्वनिधि का लाभ ले रहे है उनका केसीसी बनाया जाए। सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि भू-लेख के पेंडेंसी न रहे। एलडीएम को निर्देश दिया कि केसीसी के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करें। जनपद के 30 कोआपरेटिव समितियो का कायाकल्प करने के निर्देश दिये। नलकूप विभाग की समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सभी नलकूप संचालित है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी नलकूप खराब न हो। सिंचाई का समय है किसानों को कोई समस्या न हों। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि गो-आश्रय स्थलों की संख्या बढ़ाये, गौवंशो को सरंक्षित करें, कैटल कैचर की संख्या बढ़ाये। गोवंश बाहर न रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक ब्लॉक में एक गाँव को मॉडल गाँव के रूप में विकसित किया जाए जहाँ पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो और योजनाएं संचालित हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम, उपायुक्त मनरेगा भूपेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर डी यादव सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
AD |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ