जौनपुर: खेल-कूद में कैरियर की असीम संभावनाएं:धनंजय सिंह | #NayaSaveraNetwork
![]() |
फीता काटकर मैच का उद्घाटन करते धनंजय सिंह। |
नया सवेरा नेटवर्क
बागपत को हराकर मुरादाबाद ने जीता उद्घाटन मैच
चंदवक जौनपुर। मां दुर्गा गल्र्स डिग्री कॉलेज मूर्खा में आयोजित राज्य स्तरीय महिला वालीबॉल प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ करने के पश्चात खिलाडि़यों व उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि लड़कियां प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कर रहीं हैं। स्पोर्ट्स में भी नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहीं हैं। स्पोर्ट्स में कैरियर निर्माण की असीम संभावनाएं हैं। आवश्यकता है विद्यालय व अभिभावक प्रतिभागियों को सुविधाएं उपलब्ध कराएं। हालांकि अभिभावक अभी भी बालिकाओं को खुलेमन से उतना सहयोग नहीं दे रहे हैं जितनी जरूरत है। बावजूद इसके जागरूकता बढ़ी है। श्री सिंह ने प्रबंधक दयाशंकर सिंह कक्कू को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित महाविद्यालय में राज्य स्तरीय महिला वालीबॉल प्रतियोगिता कराना गर्व की बात है। बालिकाएं स्पोर्ट्स में अपना कैरियर बनाएं और विद्यालय व अभिभावक उनकी रु चि के खेल क्षेत्र में उनका सहयोग करें। अभी भी ग्रामीण अंचलों में अविभावक बेटियों को स्पोर्ट्स में जाने देने में संकोच कर रहे हैं जो उचित नहीं है। एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु ने भी स्पोर्ट्स के क्षेत्र में बालिकाओं को विशेष प्रोत्साहन दिए जाने पर बल दिया।उद्घाटन मैच बागपत व मुरादाबाद के बीच खेला गया।मुरादाबाद ने बागपत को हराकर मैच जीत लिया। प्रबन्धक दयाशंकर सिंह कक्कू ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रमुख जय प्रकाश राम ने किया।
![]() |
Ad |