जौनपुर: फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का एमएलसी ने किया उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जिला पुरूष चिकित्सालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम (एमडीए) का उद्घाटन एमएलसी बृजेश सिंह (प्रिंसू) द्वारा लाभार्थी को फाइलेरिया की दवा खिलाकर एवं स्वयं दवा खाकर किया गया। गौरतलब हो कि यह कार्यक्रम जिले भर मे 27 फरवरी तक चलेगा। इस अवसर पर डॉ. एससी वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकरी, डॉ. राजीव यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकरी, डॉ. एसपी मिश्र, अपर मुख्य चिकित्साधिकरी, डॉ. केके राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, डॉ. बीपी सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी, सत्यव्रत त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एवं विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी दवा खाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किये। अपर मुख्य चिकित्साधिकरी डॉ. राजीव यादव ने बताया कि भारत सरकार के विशेषज्ञों के मत के अनुसार आयु वर्ग के अनुरूप वर्ष में एक बार पांच वर्षो तक फाइलेरिया की दवा (डीईसी) का सेवन करने से फाइलेरिया के लक्षण परिलक्षित नहीं होते हैं। यह कार्यक्रम जनपद में वर्ष 2004 से चलाया जा रहा हैं। कार्यक्रम के अन्तर्गत दवा खाली पेट नहीं खाना हैं। 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलायें एवं अत्यधिक बीमार लोगों को दवा नहीं खाना हैं। कार्ययोजना के अनुसार कार्यक्रम की अवधि में नियत टीम निर्धारित तिथि पर घर-घर जाकर अपने सामने लाभार्थियों को आयुवर्ग के अनुरूप दवा खिलाएंगी। एमएलसी बृजेश सिंह (प्रिंसू) ने अपने सम्बोधन में जनपद वासियों से अपील किया है कि शत-प्रतिशत लोग घर पर दवा खाकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
![]() |
Ad |