भायंदर: शिवसेना का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर सांसद राजन विचारे ने किया शैलेश पांडे का सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। शिवसेना नेता शैलेश पांडे को शिवसेना राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त होने पर शिवसेना ( उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद राजन विचारे ने शॉल पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया।
शैलेश पांडे, पिछ्ले 30 वर्षो से सतत समाजसेवा एवं राजनीति में सक्रिय है। वह श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास अयोध्या के राष्ट्रीय प्रवक्ता, महाराष्ट्र स्टील उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष ,संकल्प राष्ट्रसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष, उत्तर भारतीय समाज के प्रमुख नेता , श्री महाराणा प्रताप एकता मंच के महासचिव, राष्ट्रीय मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष एवं अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं राष्ट्रवाद न्यूज़ के संपादक, एक कवि एवं राष्ट्रवादी राष्ट्रभक्त प्रखर वक्ता के रूप में उनकी पहचान है।शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा उनकी इस नियुक्ति से समाज के सभी वर्गों में खुशी है। शिवसेना सांसद राजन विचारे के जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में
जिला प्रमुख मीरा भायंदर प्रभाकर म्हात्रे, पूर्व विरोधी पक्षनेता प्रवीण पाटील, पूर्व गटनेता नीलम ढवन, उपजिलाप्रमुख लक्ष्मण जंगम, उपजिलासंगठक सुप्रिया घोसालकर, उत्तर भारतीय संपर्क प्रमुख सुरेश दुबे,ग्राहक संरक्षण कक्ष राज्य सदस्य सदानंद घोसालकर ,नगरसेविका तारा घरत ,नगरसेविका स्नेहा शैलेश पान्डे ,शहर प्रमुख चंद्रकांत मुद्रस, पाठक सतीश आँचेकर , युवासेना जिला अधिकारी पवन घरत ,उपशहर प्रमुख राजेश सिंह, आदि पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर शैलेश पांडे का स्वागत किया।
![]() |
Ad |
![]() |
AD |
![]() |
विज्ञापन |