जौनपुर: कुर्क हुए सामानों की होगी नीलामी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। न्यायालय के आदेश के क्रम में कुर्क किए गए सामानों की नीलामी सोमवार को दो बजे स्थानीय थाना परिसर में होगी। इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी। पुलिस चौकी क्षेत्र सरायमोहिउद्दीनपुर गांव निवासी अमरेन्द्र ऊर्फ पवन पुत्र सन्तराम बिन्द मुकदमा अपराध संख्या 2207/2021 धारा 128 सीआरपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त है। जिसके विरूद्ध विगत 22अक्टूबर को न्यायालय अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रथम ने आदेश कर रखा था। जिसके परिपालन मे कुर्क किए गए अभियुक्त के सामानों की नीलामी सोमवार को दो बजे थाना परिसर में नायब तहसीलदार सन्दीप कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में होगी। इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने लोगों से ससमय प्रतिभाग करने की अपील की है।