प्रयागराज: खेल दिवस समारोह में विद्यार्थियों ने दी मोहक प्रस्तुति | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नैनी के दूरवाणी नगर स्थित महर्षि विद्या मंदिर में गुरुवार को वार्षिक क्रीड़ा दिवस मनाया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय कारागार नैनी के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकान्त सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि कृष्णा मिश्रा, प्रोफेसर भारतीय सूचना प्रौधोगिकी संस्थान और सहायक श्रम आयुक्त डॉ. संजय कुमार लाल, जय प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे। बच्चों ने योग, फ्लावर ड्रिल, फ्लैग ड्रिल, सेक रेस में भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य पूजा चंदोला ने महर्षि परम्परा पर प्रकाश डाला।