नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार को बदलापुर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक शेखर आनंद के द्वारा महावारी जागरूकता अभियान के तहत उक्त विद्यालय के छात्राओं को सुरक्षित और स्वच्छ माहवारी के बारे में जागरूक करते हुए सैनेट्री पैड का वितरण किए और उन्होंने छात्राओं को कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत शिक्षिकाओं तथा वार्डन के द्वारा भी बालिकाओं को उक्त संबंधित अन्य समस्याओं के प्रति भी जागरूक किया। उक्त अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका बंदना सिंह, गुंजन गुप्ता,राधा यादव तथा बैंक कर्मचारी विजय कुमार,राजू शुक्ला सहित आदि लोग मौजूद रहे।
 |
विज्ञापन |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ